
कोरोना वायरस के दौरान धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के साथ मानवता की सेवा करने के लिए व्यापार मंडल आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा व समूह व्यापारी पिछले 20 दिन से जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं।
गत दिनों जूडो एसोसिएशन ने अध्यक्ष अरोड़ा के साथ टूर्नामेंट करवाए थे।
इसमें अंधे, लंगड़े, तथा बहरे लोगों के मुकाबले करवाए गए थे वहीं मानवता की सेवा के लिए हर रोजाना हजारों लोगों को घर-घर जाकर लंगर बांटा जा रहा है।
इस मौके पर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि गुरु नगरी आनंदपुर साहिब में कोई भी इंसान भूखा नहीं सोएगा। जिस दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है उस दिन से वार्ड नंबर 11, 12, 13, 2, 3, 4, 5, 6, कबीर मंदिर, केसगढ़ साहिब की पैंटी के पास, गुरुद्वारा शीश गंज साहिब के पास, कालिया स्वीट्स, पुरानी आईटीआई, रविदास चौक, गांव बणी आदि जगहों पर लंगर घर-घर भेजा जा रहा है।
गुरु नगरी आनंदपुर साहिब और राणा केपी सिंह स्पीकर पंजाब विधान सभा के आशीर्वाद से हम हर रोज हजारों लोगों को घर-घर जाकर लंगर बांट रहे हैं और लोगों को दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि लंगर की सेवा के लिए 35 से 40 काम में लगे हुए हैं।
हमारी तीन गाड़ियां सुबह से आनंदपुर साहिब के सभी वार्ड, बढ़ी, अंगमपुर, लोदीपुर, अकैडमी, नयना देवी रोड, पर बसे प्रवासी मजदूरों, गरीब लोगों को तीनों समय भोजन पहुंचा रही हैं। एक गाड़ी सभी गाड़ियों को लंगर उपलब्ध कराने में लगी होती है।
उन्होंने कहा कि राणा केपी सिंह स्पीकर पंजाब विधान सभा द्वारा भी हमारी पूरी टीम को हदायतें जारी की गई है कि कोई भी प्रवासी मजदूर खाना, दवाई किसी भी चीज से वंचित न रहे। इस अवसर पर युवा नेता दमनदीप सिंह अरोड़ा उर्फ शैंपी, सुखविंदरपाल सिंह सुक्खू, काका अरोड़ा, मास्टर विपन शर्मा, प्रकाश सिंह चीनू, राजू गुंबर, सोनू सोनी आदि के इलावा सभी वलंटियर उपस्थित थे।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends