
गर्मी अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है और अपने शबाब पर पहुंच रही है। दिन में धूप तीखी होने से वह चुभने सी लगी है, जिससे लोगों को धूप से बचने के लिए चेहरे पर गमछा तक बांधना पड़ रहा है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही अब रात में भी गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। शनिवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को चेता दिया है कि आगामी दिनों में गर्मी अपने शबाब पर पहुंचने वाली है।
मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक तापमान 42-43 डिग्री तक पहुंच जाएगा। क्योंकि अब राजस्थान की ओर से हवाएं शुरु होंगी, जो कि गर्म रहेंगी। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी। यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसमें बीते रोज की अपेक्षा में 1 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री पर पहुंच गया, जिसमें भी 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Click here to see more details
Bihar. Bollywoodnews
ChandigarhHimachal
Chhattisgarh News
Delhi News. Enter National
Haryana. Health news.
Jharkhand News
Lifestylenews
Madhya Pradesh
National. Punjab News
Rajasthan News. Sportsnews
Utar Pradesh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends