
कोरोना को लेकर ग्राम पंचायत भी जागरूक होने लगी है। गावों को सैनिटेशन करने के साथ ही लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं। गांव-गांव में निगरानी समिति ने अपनी-अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। ग्रामीणों के बाहर जाने पर रोक है। बाहरी व्यक्तियों को भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। चूंकि पुलिस बल की कमी है, ऐसे में ग्रामस्तर पर समिति सदस्य उनकी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
गांव भीमाखेड़ी के शानू अंसारी ने बताया गांव के मुख्य रास्ते पर बैरिकेडिंग करके वालेंटियर्स 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण गांव तक ना पहुंचे, ऐसे में ग्रामस्तर पर चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं। कहीं पर कांटे, कहीं पर बैरिकेड्स तो कहीं कच्चे रास्तों पर खाई करके उन्हें बंद कर दिया है।
निगरानी समिति बाहर से आने वालों के नाम-पते सहित सारी जानकारी रख रहे हैं। गांव ढोढर के समीप बाबा रामदेव मंदिर, ताराखेड़ी, पिपलौदी फंटा, पिपलियाजोधा चेकिंग पाइंट पर निगरानी समिति मोर्चा संभाले हुए हैं। जो किसी को भी बाहर से गांव में प्रवेश नहीं करने दे रही।
खारवाकलां में लॉकडाउन का पालन
महिदपुर रोड. खारवाकलां पुलिस चौकी के तहत आने वाले सभी गांवों मे ग्रामीण लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। एसआई डीएल दशोरिया ने रविवार को चेकिंग पाइंट का निरीक्षण किया। जहां पुलिसकर्मी के साथ संजय भंडारी, अंकित पोरवाल, सुभाष अवस्थी सहित ग्राम कोटवार व ग्राम रक्षा समिति सदस्य उपस्थित थे।
बाहरी लोगों का प्रवेश रोका
धतरावदा में सतर्कता एवं निगरानी समिति बाहरी लोगों पर निगाहे रखे हुए हैं। पटलावद मंदसौर व धतरावदा रतलाम जिले में आता है। लोग एक-दूसरे जिले में प्रवेश ना करें, इसका ध्यान रखा जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि नारायणसिंह भाटी, जितेंद्र परमार, सचिव संतोष भैंसवाल ने मास्क बांटे।
असावती-ताल रोड स्थित चंबल नदी किनारे जेसीबी से खाई करके उज्जैन, मंदसौर, नागदा आने-जाने का रास्ता बंद किया गया है ताकि जिले की सीमा में कोई प्रवेश ना कर सके। मंदसौर जिले के गांव गोकुलपुरा से असावती में एंट्री गेट को भी बंद कर दिया है। निगरानी समिति के दिलीप भट्ट, भरतलाल, गफ्फार मंसूरी, दिनेश जटिया, राहुल जटिया, भोला सूर्यवंशी, बद्रीलाल टेलर मौजूद थे।
रास्तों पर की नाकेबंदी- बडायला चाैरासी. गांव की सीमा पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य तैनात हैं। हसनपालिया, अर्नियागुर्जर, सोहनगढ़, बड़ायला चौरासी के रास्तों पर नाकेबंदी की।
मप्र-राजस्थान सीमा पर मुस्तैदी बढ़ी- मप्र व राजस्थान सीमा के बीच गांव ठिकरिया व राजस्थान के गांव कोटड़ी के बीच पुलिस चौकी बनी है। बाहर से आने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी निकितासिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की गई। समिति के बद्रीलाल लोढ़ा, अर्जुनसिंह, भरत लोढ़ा, राधाकिशन खारोल मुस्तैदी से तैनात हैं।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends