
एसडीएम पिंकी मीना ने गुरुवार को राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड सहित चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बीसीएमएचओ डॉ. आरपी मीना एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. बीएल मीना को निर्देश दिए।
दवा वितरण केंद्र एवं वार्ड में का निरीक्षण कर मरीजों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दूसरी ओर बैंकों के बाहर लग रही लाइन को देखकर बैंक प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम पिंकी मीना ने बिना किसी सूचना के कार्य स्थल पर नदारद मिले राउमावि अनंतवाड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ अशोक कुमार मीना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसडीएम मीना ने बताया कि गुरुवार को उनके द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पीईईओ मीना कार्यस्थल पर नदारद मिले। इस बाबत उनके द्वारा न तो कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और न ही उन्हें दी गई।
जबकि इन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान उनके क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए गठित टीम का प्रभारी बना रखा है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends