
जिले भर में कर्फ्यू की पालना करवाने, स्कूली बच्चों को उनके घर तक किताबें पहुंचाने, स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने समेत जिले में नरमें व गेहूं की नियमित व असरदार खरीद करवाने के अलावा लोगों को कर्फ्यू के दौरान उनके घरों तक राशन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मानसा व बठिंडा पुलिस ने कर्फ्यू के चलते अपने घरों में बंद बच्चों के बर्थ-डे पर केक भेजकर शुभकामनाएं भी देनी शुरू कर दी हैं।
मायरा गर्ग का जन्मदिन सेलिब्रेट कर मुहिम शुरू
मानसा पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर पांच की मायरा गर्ग का जन्मदिन सेलिब्रेट कर मुहिम शरू की। पहले जन्मदिन पर केक भेजने की कड़ी के तहत थाना सदर मानसा के गांव कोटलल्लू के विलेज पुलिस अफसर (वीपीओ) सहायक थानेदार मुखविंदर सिंह के पास सिकंदर सिंह का मैसेज आया कि उसकी लड़की हरमन कौर उम्र 1 साल का पहला जन्मदिन है और उनको केक मुहैया करवाने में मदद की जाए। जिस पर केक उनके घर भेज बच्ची को बधाई दी। मानसा के वार्ड नंबर 6 की बच्ची अगमजोत कौर बेटी जसवीर सिंह को पहले जन्मदिन पर वीपीओ अमरीक सिंह ने केक मुहैया करवाया।
जारी रहेगी यह मुहिम
बच्ची के पहले जन्म दिन पर केक मुहैया करवाने की मानसा पुलिस की पहल आगे के लिए भी इस तरह ही जारी रहेगी।
-डॉ. नरिंदर भार्गव, एसएसपी, मानसा
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends