
चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के आईटीआई अंबेडकर नगर के युवक की संदिग्ध मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कल मृतक का सैंपल भेजा गया था, एम्स ने सैंपल रिजेक्ट कर दिया है। शनिवार को शव से स्वाब लेकर दोबारा सैंपल भेजा है। शनिवार को तीसरे दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। इस सनसनी के बाद शासन ने सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ सामान्य मौत होने पर भी मरीज की गहन जांच और सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को मेकाहारा के कैजुअल्टी वार्ड पहुंचे अंबेडकर नगर में रहने वाले अश्वनी सूर्यवंशी की गले में खराश और सांस लेने की समस्या के बाद मौत हो गई थी। कैजुअल्टी में तैनात डॉक्टरों ने युवक के मृत अवस्था में आने की बात कही थी और कोरोना की आशंका जाहिर कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी थी। संबंधित थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम रोक दिया था। एमसीएच से आई डॉक्टरों की टीम ने सैंपल भेजा है। तीसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि युवक की मौत का कारण कोरोना था या सामान्य फ्लू से मौत हुई।
लाॅकडाउन का पालन कराने बनाए एसपीओ
कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसपी ने विशेष सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए हैं। विभाग द्वारा नियुक्त किए गए एसपीओ सड़कों, बाजारों में पुलिस अफसरों और कर्मियों के साथ ड्यूटी करेगें। साथ ही लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने के लिए जागरूक तथा सोसाइटी की कालोनियों में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कौशल गोस्वामी, लीलाधर बानू खूंटे, सुजीत लहरे, दीपक दास, हरि गोस्वामी, पीयूष चौबल, रजत शर्मा, रवि निराला, नितिन देवांगन सहित कालिंदी कुंज सोसायटी के मुकेश गोयल, प्रमोद अग्रवाल को एसपीओ बनाया गया है। ये लोग 3 मई तक पुलिस के साथ मिल कर एडवायजरी का पालन कराएंगे।
सर्दी, जुकाम के मरीजों पर गंभीरता नहीं
मेकाहारा सहित प्राइवेट अस्पतालों में सर्दी, खांसी और सामान्य बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मेकाहारा में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग बुखार, खांसी के लक्षण लेकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं। अभी तक इन मरीजों को डॉक्टर सामान्य मरीज समझ कर उपचार कर रहे थे। इनमें कई मरीज तो ऐसे निकल कर सामने आ रहे थे, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी थी और बुखार, खांसी थी। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ऐसे लोगों की जांच सामान्य तरीके से ही कर रहा था। कल युवक की मौत से ऊहापोह की स्थिति बनी तो सोमवार से ऐसे मरीजों को सतर्कता के साथ देखा जाएगा।
नई गाइडलाइन मिली है, सामान्य मौत होगी तो भी जांच करेंगे
^सरकार से नई गाइडलाइन आई है, अब सर्दी खांसी, बुखार के मरीजों में किसी भी तरह की शंका होने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा जाएगा। यदि कहीं पर किसी की सामान्य मौत होती है तो उसके बारे में विधिवत जानकारी करने के साथ ही उसकी भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए गए है।'' डॉ. एसएन केशरी, सीएमएचओ
0 coment rios:
Hi friends