
लॉकडाउन में गेहूं के सीजन को देखते हुए किसानों के गांव व खेत तक डीजल पहुंचाने की व्यवस्था भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन ने नारायणगढ़ में आदर्श फिलिंग स्टेशन के माध्यम से शुरू की है। इसका शुभारंभ कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने रविवार को मोबाइल पेट्रोल पंप की बॉक्सर गाड़ी के आगे नारियल फोड़ कर व मंत्रोच्चारण के साथ गाड़ी पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर किया।
सांसद ने कहा कि ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर मशीन तथा अन्य कृषि यंत्र एवं मशीनरी डीजल चलित हैं, इसके लिए किसानों को उनके घर द्वार पर ही डीजल मिल जाएगा। समय की बचत के साथ लॉकडाउन की पालना भी होगी।
मोबाइल नोजल मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़ा
आदर्श फिलिंग स्टेशन के संचालक आदर्श गुप्ता ने बताया है कि मात्र एक फोन कॉल पर ही मोबाइल डिस्पेंशन वैन किसानों को डीजल उसी रेट पर उपलब्ध करवाएगी, जिस रेट पर पंप पर मिलता है। अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। वैन की क्षमता 3 हजार लीटर है।
इस टैंकर में एक मोबाइल नोजल लगा है, जो बीपीसीएल के नोएडा स्थित मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़ा है। उन्होंने बताया कि इसमें पीडी मीटर, मीटर डिसप्ले हेड, कंट्रोल पैनल, फिल्टर, स्टेला वाल्व व अन्य चीजें हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को अपने वाहन व कृषि मशीनरी में डीजल डलवाने के लिए 98122-11674 तथा 94164-86669 पर कॉल करनी होगी।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends