
लॉकडाउन की पालना एवं शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मियों की हौसला आफजाई का पालिका ईओ डॉ. बीएल मीना ने अनूठा अंदाज निकाला।
ऐसे करीब 350 सेवकों को उन्होंने भामाशाह के सहयोग से फ्लेवर युक्त दूध की बांटलें सौंपी।
पालिका ईओ डॉ. मीना ने बताया कि लॉकडाउन की पालना कराने के लिए इन दिनों शहर में स्काउट गाइड जगह-जगह सेवाभाव से समर्पित होकर प्रशासन की मदद कर रहे हैं।इसी प्रकार हमारे सफाईकर्मी भी दिन भर शहर की सफाई व्यवस्था में जुट कर शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।
इनके हौसला अफजाई के लिए हमने शहर के भामाशाहों की मदद से शुक्रवार को ऐसे करीब 350 से 400 स्काउट व सफाई कर्मियों को एक-एक फ्लेवयरयुक्त दूध की बोतल सौंपी।ये बोतलें बांटने के पालिका जेईएन लाखन सिंह, जमादार सतीश चंद हरियाणा,सफाई निरीक्षक अशोक धवन, दिनेश मीना, सोनू शर्मा दौरान पालिका ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends