
जबरन देह व्यापार करवाने से गर्भवती हुई युवती अनचाहे गर्भ को गिराने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट पहुंची और अनुमति देने की गुहार की। हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक को दो स्त्री रोग विशेषज्ञों की मदद से तीन दिन में गर्भपात करने व भ्रूण के डीएनए को सात साल तक सुरक्षित रखने के भी आदेश दिए हैं।
नागपुर की रहने वाली यह युवती जब पांच साल की थी, तब ही उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। बाद में उसका पालन-पोषण उसके पिता ने किया। वह खुद भी काम करती थी, लेकिन कुछ वर्ष ही बीते थे, कि उसके पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद उसके एक रिश्तेदार ने उसे पाली की जन्नत बानो को सौंप दिया, जो देह व्यापार जैसा घिनौना का काम करती थी। उसकी बिना अनुमति के उस औरत ने उससे भी सेक्स वर्कर के रूप में काम करवाना शुरू कर दिया। गत 31 मार्च को वह जैसे-तैसे भागकर जोधपुर के रातानाडा थाने पहुंची और अपने साथ हो रहे अत्याचार की घटना बताई। बाद में
‘बच्चे से दुबारा सामान्य जिंदगी जीने में आएगी परेशानी’
कोर्ट के समक्ष पेश हुई युवती ने कोर्ट को यह भी बताया कि उसे यह भी पता नहीं है कि किससे यह गर्भ ठहरा और अगर बच्चा होता है तो उसका पिता कौन है, यह मालूम नहीं है। ऐसे हालात में उसे दुबारा सामान्य जिंदगी जीने में परेशानी आएगी, इसलिए गर्भपात की अनुमति दी जाए।
मेडिकल बोर्ड से करवाई जांच
कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई। एएजी पंकज शर्मा ने गुरुवार को रिपोर्ट पेश की और कोर्ट को बताया कि रिपोर्ट में गर्भ की अवधि 17 सप्ताह 3 दिन है। गर्भपात किया जा सकता है।
तीन दिन में गर्भपात करने के दिए आदेश
कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए कि तीन दिन में युवती का गर्भपात करें व डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को डीएनए सात साल तक सुरक्षित रखने के लिए कहा है।
पहले भी हुई थी गर्भवती
देह व्यापार में उसे अवैध रूप से झोंकने की वजह से वह गर्भवती हो गई। इस अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए वह स्थानीय डॉक्टर के पास गई तो उसने गर्भ की अवधि 20 सप्ताह बताते हुए गर्भपात करने से इनकार कर दिया। इस पर गुहार लेकर हाईकोर्ट पहुंची। युवती ने कोर्ट को बताया कि वह एक साल पहले भी गर्भवती हो चुकी थी, लेकिन उस समय जन्नत बानो ने गर्भपात करवा दिया था, लेकिन इस बार वह चाहती थी कि बच्चे को जन्म दूं, ताकि उसे बेचकर पैसा कमा सके।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends