
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है, जिसके कारण हर कोई अपने घर में कैद होकर रह गया है।
गर्मी ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया।
ऐसे में यदि एक घंटे भी बिजली नहीं आए तो लोगों का हाल बेहाल हो जाता है, न टीवी देख सकते और न ही पंखा-कूलर चला पाते हैं।
इस संकट की घड़ी में लॉकडाउन के दौरान परेशान नहीं हो और लोग घर से बाहर नहीं आए, इसके लिए बांदीकुई के बिजली निगम के अधिकारी दिन रात जुटे हुए हैं।
लॉकडाउन के दौरान ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जिसके चलते अनावश्यक रूप से बिजली गुल रही हो और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
बिजली निगम के सिटी जेईएन विश्वराज राजोरिया ने बताया कि सप्लाई संबंधी कोई परेशानी न हो, इसके लिए सही समय पर सही जगह शिकायत करना जरूरी है।
जेईएन राजोरिया ने बताया कि इन दिनों गर्मी ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया। ऐसे में बिजली नहीं आएगी तो लोग घरों में परेशान हो जाएंगे।
बिजली संबंधी शिकायत के लिए हमने बांदीकुई पुलिस थाने के समीप बिजली निगम आॅफिस में कंट्रोल रूम बना रखा हैं, यदि किसी उपभोक्ता को परेशानी है तो उसे घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे हमारे कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01420228320 तथा जयपुर के ऑनलाइन शिकायत नंबर 01412283000 पर फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जेईएन विश्वराज राजोरिया ने बताया कि हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि लॉक डाउन में बिजली को लेकर कोई उपभोक्ता घर से बाहर नहीं जाए।
तुरंत बिजली सुचारू करने के लिए हमने निगम कर्मचारी अशोक योगी, अनिल पटवा, खेमसिंह गुर्जर, रवि सैन, सोनू जाटव की तीन टीम बना रखी है।
जैसे ही कंट्रोल रूम पर हमें उपभोक्ता की शिकायत मिलती है हमारी टीम लॉकडाउन में लोगों की बिजली समस्याओं को गंभीरता से ले रही है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends