शहर में लाॅकडाउन के 20वें दिन इंदाैर के खजराना के दाे युवक किराना की सामग्री खरीदने पुलिस से चाेरी-छुपे महू आगए। इनकी सूचना पुलिस काे मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार काे पकड़ा व दाेनाें युवकाें काे हिरासत में लेकर लाॅकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की। इसके साथ ही इनकी कार भी जब्त की गई।
काेतवाली थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया असगर पिता युसूफ व साबिर पिता नासिर निवासी खजराना दाेनाें किराना की सामग्री खरीदने के लिए अपनी कार से चाेरी-छुपे अलसुबह महू आगए। मुखबिर से दाेनाें के महू आने की सूचना मिली। इसके बाद गाेकुलगंज क्षेत्र में दाेनाें की कार की घेराबंदी कर पकड़ा।
कार काे जब्त कर दाेनाें के खिलाफ 188 धारा के तहत केस दर्ज किया। इसके अलावा सुबह गाेकुलगंज, माेतीचाैक, काेतवाली चाैक आदि स्थानाें पर सुबह से लाेगाें की चहल-पहल ज्यादा बढ़ी, ताे पुलिस की अलग-अलग टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग एरिया में भ्रमण कर लाेगाें काे सख्ती के साथ खदेड़ा व घर भेजा। इस दाैरान जाे अतिआवश्यक काम से बाहर आए थे, सिर्फ उन्हें ही काम से जाने की अनुमति दी गई।
एएसपी लाेगाें से बाेले साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
यहां ड्रीमलैंड चाैराहा स्थित बैंकाें के बाहर लाेगाें की भीड़ लगी हुई थी। इस दाैरान एएसपी धर्मराज मीणा बैंकाें के बाहर पहुंचे व लाेगाें से साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करने काे कहा। इसके अलावा यहां पर बैंक के अधिकारियाें काे उन्हाेंने ग्राहकाें काे धूप से बचाने के लिए टेंट लगाने की बात भी कही। इसके बाद एक बैंक के बाहर ताे टेंट लग गया, लेकिन दूसरी बैंक के बाहर नहीं लगने से ग्राहक धूप में ही दिनभर खड़े रहे।
केंट बाेर्ड के सेनेटरी विभाग द्वारा शहर के मुख्य बाजाराें के साथ ही महात्माअाें की प्रतिमाअाें काे भी फायर ब्रिगेड द्वारा सैनिटाइज किया गया है। शहर के काेतवाली चाैक, सांघी स्ट्रीट, गर्ल्स स्कूल चाैराह अादि स्थानाें पर सैनिटाइजेशन किया गया। कोरोनो संक्रमण के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने की समझाइश दी जा रही है।
खान काॅलाेनी में 300 घराें में पहुंचा स्वास्थ्य अमला, दाे गंभीर राेगी मिले...
स्वास्थ्य विभाग के अमले ने घर-घर स्क्रीनिंग शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग का अमला साेमवार काे खान काॅलाेनी, गुलाब नगर क्षेत्र में पहुंचा। यहां पर करीब 300 घराें में हर सदस्य की स्क्रीनिंग की गई। इस दाैरान दाे घराें में दाे गंभीर राेगी मिले, जिनमें एक काे मध्यभारत व दूसरे काे येलाे जाेन वाले प्रशांति अस्पताल भेजा गया।
धारा 144... घरों में 5-5 दीपक जलाने का आग्रह
अंबेडकर जयंती पर मंगलवार काे अनुयायियाें व समाजबंधुओंसे अपने घराें में रहकर आंबेडकर जयंती मनाने व अपने-अपने घराें में पांच-पांच दीपक लगाने का आग्रह आंबेडकर जयंती महाेत्सव समिति द्वारा किया गया है। भीम सेना आर्मी के प्रदेश संयोजक डॉ. हेमंत हीरोले ने कहा लाॅकडाउन व धारा 144 के चलते कहीं भी भीड़भाड़ इकट्ठी न करें। अपने घर पर ही संविधान के किताबों को पढ़ें व बाबा भीमराव अांबेडकर के जीवन काल, उनके बारे में कहानियां आदि पढ़ें। कोई भी बाहर निकलकर जुलूस रैली निकालने की काेशिश न करें।
Click here to see more details


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends