
रविवार को बठिंडा के गांव मेहमा सरजा के अनाज मंडी में नकोदर से करीब 14-15 प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिलने पर प्रशासन व सेहत विभाग सतर्क हो गया। मजदूर दाना मंडी में अनाज उठवाई का काम करने के लिए पहुंचे थे। सेहत विभाग ने गांव की मंडी में सेहत विभाग की टीम भेजी व सभी की जांच की गई। फिलहाल किसी को बुखार व अन्य किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends