काेराेना महामारी में हाउसिंग बाेर्ड निवासी समाज सेविका रुचि वेंकेटेश शर्मा घर पर सेनिटाइजर बनाकर लाेगाें काे फ्री बांट रही हैं। रुचि ने बताया कि मेरे पति वेकेंटेश शर्मा मेडिकल कंपनी में कार्यरत हैं। लाॅकडाउन के बाद बाजार में सेनिटाइजर और मास्क की कमी हुई ताे अचानक इसके रेट बढ़ गए। वैसे ताे पति काे सेंपल मिल जाते थे लेकिन जब वह खुद बाजार से छाेटी सी बाेतल 150 रुपए की खरीदकर लाए।
तब उन्हाेंने मुझे आइडिया दिया कि क्याें न घर पर सेनिटाइजर बनाया जाए। उन्हाेंने मुझे तरीका बताया। मैंने विधि सीखकर इसे बनाया। इसकी क्वालिटी भी चेक करवाई। उसके बाद रुचि काे लगा कि हर काेई जरूरतमंदाें व गरीबाें काे राशन व खाना बांट रहा है, लेकिन हाइजीन भी जरूरी है। इसी साेच के साथ उन्हाेंने समाजसेवी संस्थाओं जैसे सतीश खेत्रपाल सेवा सदन, टीबी हॉस्पिटल आदि में सेनिटाइजर व मास्क फ्री दिए। रुचि राेजाना सेनिटाइजर बनाकर लाेगाें काे बांटने में लगी हैं।
समाजसेवा के लिए मिल चुका स्टेट और राष्ट्रपति अवाॅर्ड
रुचि 13 साल से समाजसेवा से जुड़ी हैं। 2009 में यूथ एंड कल्चरल डिपार्टमेंट महेंद्रगढ़ में जाॅब करने के दाैरान उनके समाजसेवा में किए अच्छे कार्याें के लिए उन्हें सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से डिस्ट्रिक्ट अवाॅर्ड मिला। उसके बाद स्टेट अवाॅर्ड और 2012 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से नेशनल यूथ अवाॅर्ड से सम्मानित किया। उन्हाेंने पिछले साल दिसंबर 2019 में डाक्यूमेंट्री स्टाॅप द रेप बनाई जिसे रुचि ने कई शहराें में दिखाया। अब जल्द ही रुचि एसिड अटैक पर डाक्यूमेंट्री बनाने वाली हैं।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends