
किसानों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा कृषि उपज मंडियों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत शुक्रवार से मंडावरी मंडी खुल गई है।
व्यापारी नेता रामजीलाल गांधी, कैलाश शर्मा ढंढ, रामोतार बजाज ने बताया कि शनिवार को लोडिंग अन लोडिंग का काम शुरू होगा।
तथा सोमवार से ऑक्सन का काम शुरू हो जाएगा। इधर दूसरी तरफ लालसोट मंडी बंद रही। काम शुरू नहीं हो पाया। प्रशासन द्वारा भी इसकी इजाजत नहीं दी गई है।
इधर कृषि उपज मंडी समिति सचिव ममता गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों तथा पल्लेदारों मुनीमों के पास बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस अवसर पर किसानों को मंडी गेट पर किसानों व उनके वाहनों को सेनिटाइज करने का काम मंडी समिति द्वारा किया जागा।
सचिव ने साेशयल डिस्टेंसिंग को अपनाने का आह्वान किया गया कृषि मंडी सचिव ममता गुप्ता ने बताया कि मंडी प्रांगण को दो ब्लॉक में बांटा गया है।
एक दिन छोड़कर एक दिन एक-एक ब्लॉक में बोली लगाई जाएगी।
इस अवसर पर सोशल सिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की जाएगी। मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान व्यापारी आम जन को मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
मंडी समिति द्वारा किसानों व्यापारियों को मास्क वितरित किया जाएगा तथा वाहनों को सीज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीच-बीच में कानून व्यवस्था बनाए रखें पुलिस द्वारा निगरानी की जाएगी। लालसोट मंडी में प्रशासन द्वारा अनुमति देने के बाद मंडी को शुरू कर दिया जाएगा।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends