पेज

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कुएं में कूदने से किशोरी की मौत, बचाने कूदा किशोर रातभर कुएं में ही लटका रहा


विक्रमगढ़ में रहने वाली 16 साल की लड़की ने रविवार रात 9 बजे 120 फीट गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

उसे बचाने कूदे 17 वर्षीय लड़के को सफलता नहीं मिली। लड़की के डूबने के बाद जब वह खुद भी डूबने लगा तो उसने मोटर बांधने के लिए लटकी रस्सी को पकड़ लिया और रातभर इसी के सहारे कुएं में लटका रहा। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

हालांकि मृतक के परिजन और बचाने कूदे लड़के के बयान विरोधाभाषी है। युवक ने कहा वह मुझसे शादी करना चाहती थी मना किया तो कुएं में कूद गई। वहीं लड़की के परिजन ने लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने जबरन शादी का दबाव बनाया इसलिए बेटी ने आत्महत्या की है।

विक्रमगढ़ में रहने वाले किसान ने आलोट पुलिस को बताया कि मेरी पोती 5वीं कक्षा तक पढ़ी और हमारे साथ रहती है जबकि माता-पिता मंदसौर जिले में मजदूरी करते हैं। गांव में ही रहने वाला 17 वर्षीय आरोपी 15 दिन पहले मेरी पोती के पास आया और बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा।

तब मैंने उसे समझाकर भगा दिया। वह बार-बार घर तरफ आता था। रविवार रात करीब 8 बजे पोती घर से बिना बताई कहीं चली गई। हम उसे रातभर तलाशते रहे। सुबह मालूम हुआ कि आरोपी भी अपने घर पर नहीं है। इससे आशंका हुई कि वह पोती को भगाकर ले गया है। इसके बाद हम तलाशते हुए खेत तरफ गए लेकिन कोई नजर नहीं आया।

बरखेड़ाकलां रोड स्थित सुरेश माली के कुएं के पास से गुजर रहा था तभी कुएं में से आवाज आई बचाओ-बचाओ। पास गए तो कोई नजर नहीं आया क्योंकि कुआं करीब 120 फीट गहरा था और उसमें लगभग 45 फीट पानी भरा था। फिर मैंने परिजन व ग्रामीणों को सूचना दी। सभी पहुंचे और बाहर से हमने पूछा कि अंदर कौन है तो आरोपी ने कहा मैं हूं और अंदर रस्सी के सहारे लटका हूं।

फिर पुलिस पहुंची। पहले किशोर को बाहर निकाला। उससे पता चला कि लड़की भी कुएं में कूदी थी और डूब गई। आलोट थाना प्रभारी एस.आर. परिहार ने बताया चूंकि कुएं में 45 फीट पानी भरा था। इसलिए उसे खाली करने में काफी समय लगा। सुबह करीब 10.30 बजे बाद जब पानी कम हुआ तब लड़की की लाश कुएं से बाहर निकाली जा सकी।

यहां परिजन ने आरोप लगाया कि किशोर हमारी पोती से जबरन शादी करना चाहता था। शादी का दबाव भी बनाया। इसी से तंग आकर पोती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306, 363, 366 में केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने शव को रतलाम जिला अस्पताल ले जाकर पैनल पीएम करवाया। देरशाम लड़की का अंतिम संस्कार हुआ।

किशोर बोला लड़की मुझसे शादी करना चाहती थी, मना किया तो नाराज होकर कुएं में कूद गई

आरोपी को जब बाहर निकाला तो उसने बताया कि लड़की मुझसे प्रेम करती थी और वह खुद घर से भागकर आई और मुझसे मिली। उसने कहा मैं तुमसे मिलती हूं तो घर वाले मुझे परेशान करते है। तुम मुझसे शादी कर लो। मैंने कहा तुम नाबालिग हो, बालिग होने के बाद शादी करेंगे तो वह नाराज हो गई और उसने एक कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।


तब मैंने उसे पकड़ लिया और कुएं में नहीं कूदने दिया। थोड़ी देर बाद उसने दौड़कर आगे वाले कुएं में छलांग लगा दी। बचाने के लिए मैं भी कुएं में कूद गया। मुझे तैरना नहीं आता था और कुएं में पानी ज्यादा था। पहले तो लड़की को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब मैं खूद डूबने लगा तो रस्सी पकड़कर लटक गया। फिर रातभर वहीं रहा और सुबह लड़की के परिजन आए व ग्रामीणों ने मुझे बाहर निकाला।

Teenager dies by jumping in well, jumped to save teenager hanging in well

Click here to see more details





Bihar.                  Bollywoodnews

ChandigarhHimachal

                    Chhattisgarh News

Delhi News.               Enter National

Haryana.                    Health news

                     Jharkhand News

Lifestylenews

             Madhya Pradesh

National.                Punjab News

Rajasthan News.            Sportsnews

Utar Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hi friends