
कोरोनावायरस के संक्रमण से जहां पूरी दुनिया त्रस्त हैं। वहीं गुरुवार को जिले के चौसा प्रखंड के दो गांव चुन्नी व बनारपुर में इलाज करने गई मेडिकल टीम पर उपद्रवियों ने तब्लीगी जमात से जुड़े होने के शक में हमला कर दिया। किसी तरह से टीम के लोग अपनी जान बचाकर भागे।
पीड़ित टीम के सदस्यों के बयान पर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में टीम के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों की बातचीत से लग रहा था कि लोगों में एक विशेष धर्म के लोगों के प्रति नाराजगी है। उससे वह आक्रोशित है। इसी आशंका में उन्होंने हमला कर दिया।
ग्रामीणों को आशंका है कि गाजीपुर के रास्ते दिल्ली मरकज से लौटे लोग गांव में ना घुस जाएं। मेडिकल टीम चुन्नी पंचायत में बने क्वारान्टीन सेंटर में रह रहे लोगों की जांच के लिए गई थी। इसी दौरान ग्रामीण के लोग आ धमके और टीम को लोगों को परिचय पत्र दिखान के लिए मजबूरकरने लगे। इसी दौरान लोग आक्रोशित हो गए।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends