
किराना सामग्री की होम डिलीवरी में आ रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की सभी किराना दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि दुकानों पर भीड़ लगने पर दुकानों का गुमाश्ता लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काउंटर के आगे रस्सी बांधकर रखना होगी। ग्राहकों के खड़े रहने के लिए गोले बनाना होंगे।
कलेक्टर ने दुकानदारों से कहा है कि वे ग्राहकों को टोकन नंबर देकर और एक निश्चित समय पर बुलाकर भी सामान सप्लाई कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि एक घर से केवल एक ही व्यक्ति घर के पास की किराना दुकान से सामान लेकर निकल सकेगा और सामान की लिस्ट भी पास में होना चाहिए। किराना सामान लाने के नाम पर शहर में तफरीह की अनुमति नहीं मिलेगी।
नगर निगम का दावा है कि रविवार को अलग-अलग व्यवस्था से कुल मिलाकर 32 हजार से अधिक परिवारों को किराना सामग्री पहुंचाई गई। प्रशासन ने शहर के 670 किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी की अनुमति दी है। इन 670 दुकानों में कंटेनमेंट एरिया की दुकानें शामिल नहीं हैं। कंटेनमेंट एरिया में किराने की होम डिलीवरी प्रशासन की अनुमति से ही होगी।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends