
कोरोना वायरस के कारण देश में कर्फ्यू लगा हुआ है जिस कारण नशों में फंसे लोगों को नशा छोड़ने के लिए इलाज के लिए भेज दिया जाता है। नूरपुरबेदी ब्लॉक में भी भारी तदाद में नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति गांव सिंघपुरा के सिविल अस्पताल में पहुंच रहे हैं लेकिन अस्पताल में इन्हें नियमानुसार पहले रोपड़ में रजिस्टर होने के लिए कहा जाता है।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने एसएमओ सिंघपुरा के साथ बैठक की और सीएमओ रोपड़ के साथ बातचीत करके इन व्यक्तियों को बिना रोपड़ भेजे लोकल स्तर पर ही नशा छोड़ने की दवाई उपलब्ध करवाने की मांग की।
इस उपरांत सिंघपुर अस्पताल में ऐसे व्यक्तियों को कुछ दवाई उपलब्ध करवाई गई। एडवोकेट चड्ढा ने यह मामला फोन पर बात करके सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के ध्यान में भी लाया।
मंत्री ने नशा छुड़ाओ केंद्र के लिए जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। एडवोकेट चड्ढा ने अपील की कि अगर आज कर्फ्यू के कारण नशे की सप्लाई में कमी आई है तो नशे की आदत में फंसे नौजवान अपना इलाज करवा कर नशे से बच सकते हैं।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends