
तहसीलदार भानुश्री शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ लवाण बाजार पहुंचीं तथा व्यापारियों की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कस्बे में सीताराम पंसारी, गिरधारीलाल गुप्ता,पर छापामार कर जांच की गई तो तहसीलदार को भरी मात्रा में जर्दा गुटखा बीड़ी सिगरेट का स्टाक मिला।
जिस पर ग्रामीणों ने तहसीलदार से अवैध रूप से रोक के बाद भी अवैध रूप से गुटखा बीड़ी सिगरेट जर्दा की बिक्री कर रहे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बताया कि भारी मात्रा में स्टाक मिलने के बाद भी तहसीलदार द्वारा व्यापारियों से सांठगांठ करके कुछ गुटखा जर्दा बीड़ी सिगरेट के नपुडो व पाउच को बाजार में जलवाकर कागजी खानापूर्ति कर लौट गई।
तहसीलदार लवाण भानुश्री का कहना है कि बाजार में कुछ व्यापारियों के पास गुटखा सिगरेट बीड़ी के स्टाक मिला था जिसे नष्ट करवा दिया साथ ही व्यापारियों को दुबारा नही बेचें जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
लवाण थानाधिकारी कृष्णकुमार का कहना है कि तहसीलदार द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए पत्र नहीं भिजवाया है पत्र मिलेगा तो मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जावेगी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends