
पुलिस जहां कर्फ्यू के दौरान लोगों की पूरी सहायता कर रही है वहीं अब इस दिशा में सराहनीय पहल करते पुलिस लाइन में एक हॉल को कोरोना क्वारेंटाइन सहूलियतों वाले 9 बैड के अस्पताल में बदल दिया है। इसे जरूरत पड़ने पर 18 बैड तक बढ़ाया जा सकता है। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज, जिन्हें पूरी तरह अकेले रखना है, का ध्यान रखने का पूरा प्रबंध है। यह जानकारी एसएसपी स्वप्न शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे 9 बैड में बदला गया है। जरूरत पड़ी तो इसे 18 बैड तक बढ़ाया जा सकता है और सेहत विभाग को भी दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि पुलिस कोरोना वायरस को लेकर काफी सरगर्म है। जहां पुलिस रोजाना खाना व सूखा राशन लोगों तक पहुंचा रही है वहीं 700 पुलिस मुलाजिम 16-16 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।
इन्हीं पुलिस मुलाजिमों के परिवार भी लोगों की सहायता के लिए पुलिस लाइन में बैठ कर मास्क तैयार कर रहे हैं और सूखा राशन भी पैक कर रहे हैं। 65 के करीब पूर्व पुलिस मुलाजिम भी इस समय नाकों पर ड्यूटी दे रहे हैं।
अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को पुलिस की ओर से खाना मुहैया करवाया जा चुका है वहीं 50 हजार से अधिक लोगों को ड्राई राशन पहुंचाया जा चुका है।
2 डॉक्टर, 7 स्टाफ सदस्य दे रहे सेवाएं : एसएसपी
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि क्वारेंटाइन सुविधाओंसे लैस इस अस्पताल में 2 डाॅक्टर व 7 स्टाफ मेंबर हैं। बड़ी बात यह है कि यह स्टाफ मेंबर पुलिस मुलाजिमों के बच्चे हैं जोकि एमबीबीएस व नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं। वह इस विशेष अस्पताल में खुद अपने तौर पर काम कर रहे हैं। पुलिस लाइन में डाॅक्टर और पैरा मेडिकल फील्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं और पुलिस मुलाजिमों के लिए संतुलित खाना पुलिस लाइन की मैस में तैयार किया जा रहा है। पुलिस फोर्स को एक महीने की सप्लीमेंट जिसमें विटामिन बी व सी है, की सप्लाई दी गई है।
इसी तरह एसएसपी ऑफिस, डीएसपी ऑफिस व सभी थानों में सेनिटेशन रूम स्थापित कर दिए गए हैं। वहीं इस अस्पताल में सब इंस्पैक्टर राज कुमार की बेटी जोकि पीजीआई में एमबीबीएस कर रही है, इसी तरह नताशा व उसकी बहन, जिनका बीएससी नर्सिंग में पहला साल है, इसी तरह एएसआई जसविंदर सिंह की बेटी इंद्रजीत कौर जोकि आईबीवाई अस्पताल में काम कर रही है। इसी तरह प्रवीन भानो आदि बच्चे हैं जो स्वेच्छा से यहां काम कर रहे हैं। सभी यहां मानवता की भलाई की कामना से यहां काम कर रहे हैं।
अब तक 2,22,313 परिवारों को बांटा लंगर
एसएसपी रोपड़ स्वप्न शर्मा ने बताया कि रोपड़ पुलिस प्रशासन ने अब तक जिले में 2 लाख 22 हजार 313 परिवारों को लंगर और 51 हजार 33 परिवारों को सूखा राशन बांटा है। उन्होंने बताया कि जिले में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 158 के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। शनिवार को 11 हजार 80 परिवारों को लंगर बांटा गया और 2 हजार 50 लोगों को सूखा राशन बांटा गया। वहीं पुलिस ने शनिवार को 30 लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया और 17 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends