गनीमत रही आग की चपेट में ग्रामीण क्षेत्र नहीं अाया अन्यथा बड़ा हादसा हाे जाता।
ग्राम भीलबड़ाैली के खेतों में सोमवार सुबह 11.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।
इसकी सूचना इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने दमकल व अधिकारियों को दी। आग ने छड़ाेदा के खेत काे भी लपेटे में ले लिया। 5 किमी का हिस्सा प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपुरा, देपालपुर, पीथमपुर, के दमकल पहुंचे। बेटमा की दमकल मौके पर ही खराब हो गई।
दमकलकर्मियाें सहित ग्रामीणों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। एसडीएम प्रतुल सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी कमलसिंह चौहान, तहसीलदार जितेंद्र वर्मा भी मौके पर पर पहुंचे और मुआयना किया। इस भीषण आग से पशुओं का खाने का भूसा, सुकला, बिजली के तार, मोटरों के पाइप जलकर खाक हो गए।
आग को बुझाने में तीनों दमकल के ड्राइवर ईश्वर गाैसर फायरमैन मनीष काछी, नगर सुरक्षा समिति के संजू सोनी, इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष पटेल, छडोदा सरपंच विष्णु पटेल, सचिव राहुल सहित गांव के कोटवार व पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयाेग रहा।
Click here to see more details


0 coment rios:
Hi friends