
रिम्स में काेराेना की सैंपल जांच करनेवाली दूसरी आरटीपीसीआर मशीन बुधवार काे बन गई। इसके बावजूद भी राेजाना 92 सैंपल की ही जांच हाेगी। 24 अप्रैल से रिम्स में सैंपल की जांच शुरू हुई थी। तब से अब तक माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग ने कुल 998 सैंपल लिया है। लेकिन अभी 755 सैंपलाें की ही जांच हाे पाई है। ऐसे में 243 सैंपल पीछे चल रहा है। माइक्राेबायाेलाॅजी के लैब-टेक्निशियनाें ने बताया कि मैनपावर की कमी हाेने के कारण सैंपल जांच नहीं बढ़ पा रही है। रिम्स में अभी फैक्लिटी, साइंटिस्ट, लैब टेक्नीशियन मिलाकर कुल 31 लाेग ही काम कर रहे हैं। इधर, रिम्स में बुधवार काे 400 पीपीई किट दिल्ली से पहुंचा। इससे हेल्थ वर्करों ने राहत की सांस ली।
रिम्स में पांच जगहाें पर बनेंगे सेनिटाइजर चैंबर
रांची| रिम्स के ऐसी पांच जगहाें पर सेनिटाइजर चैंबर बनेंगे,जहां काफी लाेगाें की आवाजाही रहती है। टास्क फाेर्स की टीम ने बुधवार की बैठक में इस पर विचार किया। सदस्याें ने बताया कि सेनिटाइजर चैंबर के लिए तीन कंपनियाें से बात की है। जिसका सेनिटाइजर चैंबर सबसे बेस्ट हाेगा, उसे ही फाइनल किया जायेगा।
क्लोज कांटैक्ट के 15 लोगों का लिया सैंपल
रांची| हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को मेडिकल टीम भेजकर 15 लोगों का सैंपल लिया। ये वैसे लोग हैं जो पॉजिटिव महिला के क्लोज कांटैक्ट में थे। मंगलवार को भी मेडिकल टीम ने 37 लोगों का सैंपल कलेक्ट करने के साथ 2859 लोगों की स्क्रीनिंग की थी। अब तक कुल 52 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। इधर, डीडीसी ने बताया कि पॉजिटिव महिला के पड़ोसियों व आसपास के लोगों को होम क्वारंटाइन करने की तैयारी चल रही है।
बिरसा जू के 6 कर्मियों को काम से हटाया गया
ओरमांझी| अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना सक्रंमित होने के बाद ओरमांझी जू प्रशासन अलर्ट हो गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी की गाइडलाइन के बाद जू के वैसे छह पशुपालकों को काम से हटाकर होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है जिन्हें कोरोना संक्रमण होने की आशंका है। जू के डायरेक्टर वेंकटेश्वरलू ने कहा कि जू के कुछ पशुपालकों में कोरोना संक्रमण होने की आशंका की जानकारी मिली थी, इसलिए उन्हें काम से हटाकर होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends