बरकतउल्ला विवि के माइक्रोलॉजी विभाग में शोधार्थियों के उपयोग में आने वाली रियल टाइम पीसीआर मशीन अब कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट करने में इस्तेमाल हाेगी। बीयू ने इस मशीन को एम्स के सुपुर्द कर दिया है।
बीयू के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. अनिल प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।
ऐसे में इनके सैंपल की जांच कराने हवाईमार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे वित्तीय भार भी पड़ रहा होगा। इसके चलते कुलपति प्रो. आरजे राव ने इस मशीन को एम्स को सुपुर्द करने के निर्देश दिए थे। यह मशीन एक साथ 96 सैंपल की जांच करने में सक्षम है। यह मशीन 7 साल पहले 18 लाख में खरीदी गई है।
Click here to see more details


0 coment rios:
Hi friends