
कीरतपुर साहिब के गांव पृथीपुर में सेहत विभाग की टीम ने 16 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है जो कि हरियाणा से आए थे। गांव की सरपंच रणजीत कौर, पंच बलविंदर सिंह, पंच खुशहाल चंद ने सेहत विभाग रोपड़ को सूचना दी कि उनके गांव में हरियाणा (कैथल) से कुछ लोग आए हुए हैं।
इसके बाद सीएचसी भरतगढ़ से एसएमओ डॉ. रविंदर कुमार की हिदायतों पर सेहत विभाग की टीम पृथीपुर पहुंची। टीम ने सभी का नाम-पता पूछा और उनकी जांच की। हालांकि किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें सलाह दी कि वह 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहें और किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न आएं।
एसआई पाल सिंह ने बताया कि गत रात सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति 2-3 दिन में गांव पृथीपुर में आए हैं। सबका चेकअप किया गया है सभी ठीक हैं। पता लगा है कि यह गेहूं की कटाई के लिए यहां आए हैं। इस संंबंधी थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस को सूचित कर दिया है।
वहीं हैरानी की बात यह है कि उक्त व्यक्ति कर्फ्यू लगा होने के बावजूद हरियाणा से कैसे यहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घरों में ही रहें और जहां तक संभव हो सके पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। अगर लोग घर पर रहेतो कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends