पेज

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

शादियों पर संकट: 15 अप्रैल से मई तक 12 मुहूर्त, पर विवाह टल रहे; जून में 3 मुहूर्त पर रहेगा दबाव, फिर मार्च तक सिर्फ 6 लग्न


कोरोनावायरस का आतंक वैवाहिक आयाेजनाें पर भी भारी पड़ रहा है। अप्रैल में 15 तारीख से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो रही है और इस माह कुल पांच मुहूर्त हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते न सिर्फ अप्रैल, बल्कि मई की शादियों के आयोजन भी कैंसिल हो रहे हैं।

वैसे भी इस साल शादियों के मुहूर्त कम ही हैं। सबसे ज्यादा 12 मुहूर्त अप्रैल और मई में ही हैं।

सख्त लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता के चलते लोग मई को लेकर भी आशंकित हैं। इसके चलते जून में शादियों का दबाव बढ़ सकता है।

हालांकि, जून में सिर्फ 3 मुहूर्त हैं। इसके बाद अगले साल मार्च तक 6 शुभ तिथियां हैं। पंडितों, होटल व मैरिजगार्डन संचालकों और कैटरर्स का कहना है कि शादी के इस सीजन में कारोबार ही ठप हो गया है।

जुलाई से 24 नवंबर तक कोई मुहूर्त ही नहीं, नवंबर-दिसंबर में दो-दो ही

2020 में विवाह मुहूर्त
अप्रैल: 15, 20, 25, 26, 27
मई: 1, 2, 4, 6, 17, 18, 19
जून: 13, 15, 30 तारीख

1 जुलाई से 24 नवंबर तक शुभ मुहूर्त नहीं।
नवंबर: 25, 30
दिसंबर: 7, 9
2021: जनवरी, मार्च में मुहूर्त नहीं
जनवरी: कोई मुहूर्त नहीं
फरवरी: 15, 16
मार्च: कोई मुहूर्त नहीं।

इस वर्ष कब-कब विवाह के मुहूर्त नहीं

29 मई से 12 जून तक शुक्र अस्त, विवाह नहीं होंगे।
1 जुलाई को देवशयनी एकादशी से 24 नवंबर तक।
15 दिसं. से 14 जनवरी 21 तक धनु संक्रांति के कारण।
19 जनवरी से 11 फरवरी 21 तक गुरु अस्त होने से।
21 फरवरी से 12 अप्रैल 2021 तक शुक्र अस्त होने से।

3.80 लाख करोड़ रुपए का है सालाना बाजार

भारत में शादियों का बाजार 3.80 लाख करोड़ रुपए का है, जो हर साल तेजी से बढ़ रहा है। 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हर साल 1-1.2 करोड़ शादियां होती हैं।

पंडित बाेले- अच्छा सीजन पूरी तरह खराब हाे गया

पं. श्याम नारायण व्यास का कहना है कि अप्रैल, मई और जून की 45 शादियां बुक थीं। लॉकडाउन के चलते सभी कैंसिल हो गई हैं। पूरा सीजन खराब हो गया है।
Crisis on Weddings: 12 Muhurats from April 15 to May, but marriages are postponed; There will be pressure on 3 Muhurta in June, then only 6 Ascendant till March

Click here to see more details


Bihar.                  Bollywoodnews

ChandigarhHimachal

                    Chhattisgarh News

Delhi News.               Enter National

Haryana.                    Health news

                     Jharkhand News

Lifestylenews

             Madhya Pradesh

National.                Punjab News

Rajasthan News.            Sportsnews

Utar Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hi friends