
नए राेगी रिपाेर्ट हाेना जहां चिंतित करता है वहीं इस बात की भी पुष्टि करता है बीकानेर के काेराेना काे खदेड़ने के लिए बनाई गई रणनीति में जाे फाेकस एरिया तय किया गया है वह बिलकुल सही है। ये राेगी भी उस कवायद का नतीजा है जाे पिछले 40 घंटाें से 35 हजार लाेगाें काे घराें में क्वारैंटाइन कर शुरू की गई है। ये वाे वार्ड वाे हैं जहां से 20 पाॅजिटिव व्यक्ति सामने आ चुके थे। इनके संपर्क वालाें सहित लगभग 600 लाेगाें की जांच हाे चुकी है।
शुक्रवार काे दिन में जहां 17 लाेगाें की रिपाेर्ट नेगेटिव आई वहीं देर रात काे आई 46 लाेगाें की रिपाेर्ट में चार पाॅजिटिव पाए गए। ऐसे में शनिवार काे प्रशासन की ओर से हाेने वाली दाे दिन के महाकर्फ्यू की समीक्षा के बाद बीकानेर में काेराेना की लगभग तय हाे चुकी बाउंड्री लाइन से इसे खदेड़ने की रणनीति का अगला चरण शुरू हाेगा।
क्वारैंटाइन से एक व्यक्ति के भागने की सूचना पर अलर्ट
शुक्रवार देर रात जयपुर-जाेधपुर बाईपास के एक हाेटल में बनाए गए क्वारैंटाइन कैंप से एक व्यक्ति के भाग जाने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन सतर्क हाे गया है। कैंप में लाेगाें की गिनती अाैर नाम के मुताबिक मिलान करने के साथ ही इस व्यक्ति की उसके क्षेत्र, संपर्क वाले स्थानाें पर तलाश शुरू हुई है।नए राेगी लाेहाराें के माेहल्ले से पाॅजिटिव व्यक्तियाें के संपर्क वाले हैं। इन्हें पहले से ही आइसाेलेटेड किया जा चुका है। अब पाॅजिटिव राेगियाें की संख्या बढ़कर 24 हाे चुकी है। - डा.बी.एल.मीणा, सीएमएचअओ बीकानेर
शहर के डाक्टराें की मीटिंग में अधिकारी बाेले : हाई रिस्क वाले लाेगाें पर नजर रखें, फाेन कर पूछते रहें हालचाल
फाेकस एरिया से लगातार पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट हाेने के साथ ही अब शहर के हर उस व्यक्ति पर नजर रहेगी जाे हाईरिस्क वाली श्रेणी यानी बुजुर्ग, गर्भवती, बच्चा, कैंसर-टीबी राेगी अादि है। इसके साथ ही जिन्हें खांसी-जुकाम, श्वास की तकलीफ है। आरसीएचअाे डा.रमेश गुप्ता के मुताबिक, शहर के डाक्टर्स की मीटिंग में यह हिदायत दी गई है।
ताकि एक भी छिपा हुआ रोगी न रहें
स्वास्थ्य टीमाें ने शुक्रवार काे भी महाकर्फ्यू सहित शहर के कर्फ्यू वाले इलाकाें में सर्वे किया। माेटे ताैर पर यह तय हाे गया है कि शहर के लगभग हर घर में स्क्रीनिंग हाे चुकी है। आशंका वाले लाेगाें काे आइसाेलेशन में लाया गया जा चुका है। खतरे के संक्रमण वालाें काे घराें या दूसरी जगहाें पर क्वारेंटाइन कर दिया है। पूरा जाेर पाॅजिटिव व्यक्तियाें से निकट-दूर तक सभी संपर्क वाले लाेगाें की जांच करनी है। ऐसे में अब काेराेना के फाेकस एरिया पर क्षण-क्षण शिकंजा बढ़ता जा रहा है। इस सख्ती के चलते ये पाॅजिटिव राेगी सामने आए हैं।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends