सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल ने मिशन अस्पताल में 11 पीपीई किट, 200 मास्क और सेनिटाइजर दिए
काेराेनावायरस के संकट के चलते अस्पतालों में पीपीई किट और मास्क की मांग बढ़ गई है। सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान जीआर शर्मा ने 11 पीपीई किट, 200 मास्क और सेनिटाइजर मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सादिक व उनकी टीम को साैंपे। ताकि डॉक्टरों की टीम पूरे सुरक्षित तरीके से मरीजों की देखभाल कर सके। डॉ. सादिक ने जीआर शर्मा को प्रशंसा पत्र दिया। जीआर शर्मा और उनकी टीम ने अस्पताल टीम का हौसला बढ़ाते हुए उनकी कार्य की प्रशंसा भी की। Senior Citizen Welfare Council gave 11 PPE kits, 200 masks and sanitizers to Mission Hospital
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends