
काेराेनावायरस संक्रमण को राेकने के लिए लॉकडाउन के तहत जिले में लगाई धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जिलेभर में पुलिस ने सड़कों पर बिना काम के निकले 31 लोगों काे गिरफ्तार कर 1086 वाहन जब्त किए हैं।
वहीं, बाहरी राज्याें से आए लाेगाें सहित बिना काम घूम रहे 358 लाेगाें काे जवाहर नवाेदय स्कूल में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर पर भेजा है।
वहीं बार-बार बिना काम या काम का बहाना बनाकर सड़क पर निकले और नाकाबंदी में 2403 लाेगाें के वाहनाें का चालान बनाकर 4 लाख 23 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
डीएसपी गोपालसिंह भाटी ने बताया कि लॉकडाउन में शनिवार सुबह 11 बजे तक शहर में लोगोंकी आवाजाही सहित किराणा और दूध लेने वालों की आवाजाही रही, जिसमें भी पुलिस ने किराणा की दुकानाें पर एक मीटर की दूरी पर गाेले बनाकर साेशल डिस्टेंस की पालना करवाई।
इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ही मेडिकल, दूध, गैस सहित दैनिक जरूरतों के सामान की दुकानें खुली रही। इस पर लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। सुबह 11 बजे बाद पुलिस टीमों ने दुकानों को बंद करवा दिया। वहीं, बेवजह बाजार और सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घर भेजा।
लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लाेगाें पर पुलिस हल्की सख्ती बरत रही है। शहर में जगह-जगह बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं और आने -जाने वाले लाेगाें से पूछताछ की जा रही है। जिले के प्रवेश मार्गों को बैरिकेड लगाकर सीलकर रखा है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends