
काेराेना से बचाव के लिए अलवर जिला अग्रवाल संस्थान की ओर से शनिवार काे जिला प्रशासन काे 1000 किलाे आटा व 500 राशन किट साैंपी गई जिससे जरूरतमंदाें काे लाॅकडाउन में काेई समस्या नहीं आए। संस्थान की ओर से राेजाना 500 पैकेट भाेजन भी बांटा जा रहा है।
संस्थान के जिलाध्यक्ष अशाेक सिंघानिया ने बताया कि ट्रक में भर कर ले जाई गई राशन सामग्री एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा काे आर्य कन्या स्कूल परिसर में साैंपी गई। इस दाैरान भू प्रबंधन अधिकारी कमल राम मीणा व डीएसओरवि जादाैन माैजूद थे।
संस्थान की ओर हर जरूरतमंद काे राहत सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन काे यह सहयाेग दिया गया है।
इस दाैरान संस्थान के अनिल अग्रवाल, माेहन लाल मित्तल, केके सिंघल, विजय कुमार बुंटाेली वाले, राकेश गर्ग और जितेंद्र अग्रवाल भी माैजूद थे। सिंघानिया ने बताया कि संस्थान की अाेर से इस दाैरान राेजाना पशुअाें की सेवा भी की जा रही है। 150 किलाे केले बंदराें के लिए, गायाें के लिए खीरा, घीया, पालक व अन्य सब्जी तथा कुत्ताें के लिए बिस्कुट व अन्य सामग्री दी जा रही है।
डाॅक्टराें के लिए देंगे 100 पीपीई किट: सिंघानिया ने बताया कि संस्थान शीघ्र ही प्रशासन काे 100 पीपीई किट मुहैया कराएगा। एक हजार मास्क भी साैंपे जाएंगे।
आप साथ दाे सेवा समिति की ओर से 60 हजार से अधिक भाेजन पैकेट बांटे: आप साथ दाे सेवा समिति की ओर से 26 मार्च से शुरू हुए जरूरतमंदाें काे भाेजन पैकेट बांटने के अभियान में अबतक 60 हजार से अधिक भाेजन पैकेट बांटे जा चुके हैं।
समिति संरक्षक उमराव लाल सैनी ने बताया कि समिति की ओर से प्रतिदिन सुबह-शाम भाेजन के पैकेट बांटे जा रहे है।
इस कार्य में दिनेश, सतीश, साहिल, प्रदीप, अनुराग, गणेश, मुकेश, ओमप्रकाश, त्रिलाेक व सतीश सैनी सहित 50 से 60 कार्यकर्ता सेवा दे रहे हैं।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends